Ludhiana Crime News : हेरोइन के साथ सेना का सिपाही गिरफ्तार

0
118
Ludhiana Crime News : हेरोइन के साथ सेना का सिपाही गिरफ्तार

लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, 255 ग्राम हेरोइन बरामद

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : नशा तस्करों पर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने भारतीय सेना के जवान को 255 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की तैनाती अभी श्रीनगर में पाकिस्तान सीमा पर है। प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी हेरोइन की खेप श्रीनगर से लेकर आया था और उसे पंजाब में सप्लाई करना था।

जिला ग्रामीण पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में जुट गई है कि इससे पहले कितनी बार सिपाही बिक्रमजीत सिंह श्रीनगर से हेरोइन की तस्करी कर चुका है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बुधवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सेना के सिपाही बिक्रमजीत सिंह की हेरोइन समेत गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है, कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

इस तरह पकड़ में आया आरोपी

एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना जोधां के प्रभारी साहिबमीत सिंह और सब इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह पुलिस पार्टी के साथ मुख्य बाजार जोधां में शक्की लोगों की चेकिंग कर रहे थे। बिक्रमजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेना का सिपाही है और 10 मई को छुट्टी पर अपने घर आया था। तलाशी के दौरान बिक्रमजीत की पेंट की दाईं जेब से एक लिफाफा बरामद हुआ, उसमें 255 ग्राम हेरोइन थी। उसे गिरफ्तार करके कार भी जब्त कर ली गई। बिक्रमजीत सिंह का मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच के लिए साइबर क्राइम टीम और अन्य तकनीकी माहिरों की मदद ली जा रही है।

हेरोइन और ड्रग मनी सहित तीन पकड़े

वहीं एक दूसरे मामले में अमृतसर पुलिस ने ड्रग तस्करी और हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का संचालन तुर्की में रहने वाला नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर कर रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1.10 किलोग्राम हेरोइन, 1.06 करोड़ रुपये की हवाला राशि, एक नकदी गिनने की मशीन, और एक बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रवनीत बिट्टू जनता का नकारा हुआ नेता : मान