- शीघ्र लागू किया जाए आठवां वेतन आयोग
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Anger Over Anti-People Policies: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर गुरूवार को जिला जींद की विस्तारित बैठक जिला प्रधान संजीव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सहसचिव अनिल शर्मा ने किया। जिला प्रधान संजीव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनविरोधी आर्थिक उदारीकरण की नीतियां तेजी से लागू कर रही है।
ब्लॉक स्तर पर चुनाव Anger Over Anti-People Policies
जिससे लगातार महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। इन पर रोक लगाने की बजाय केंद्र व राज्य सरकार जाति व धर्म के नाम पर लोंगो का ध्यान बढऩे पर लगी हुई है ओर आने वाले 20 जुलाई 2025 से 20 सितंबर 2025 तक ब्लॉक स्तर पर चुनाव करेंगे और सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचे पर लगी हुई है।
मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियो के खिलाफ
इन मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियो के खिलाफ कर्मचारी व जनता तक जाएंगें जो पूंजीपतियों के हक में श्रम कानूनों में किए गए बदलाव वापस लाए, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये लागू किया जाए और रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती की जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। 2006 से पहले वाली एक्सग्रेशिया पॉलिसी बहाल कर सालों से भटक रहे मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाए।
इस मौके पर विचार व्यक्त किए Anger Over Anti-People Policies
आठवां वेतन आयोग लागू किया जाए। वेतन आयोग की विसंगति दूर की जाए। राज्य में अलग से वेतन अयोग का गठन किया जाए। इस मौके पर संदीप, रविंद्र गोयत, धर्मवीर, देवेंद्र, विजेंद्र शर्मा, विक्रम, संयज आदि ने विचार व्यक्त किए।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में