Business News Hindi : अमेरिका ने तांबे पर लगाई उच्च टैरिफ दरें

0
97
Business News Hindi : अमेरिका ने तांबे पर लगाई उच्च टैरिफ दरें
Business News Hindi : अमेरिका ने तांबे पर लगाई उच्च टैरिफ दरें

स्टील और एल्युमीनियम के बाद अब तांबे पर लगेगा 50 प्रतिशत टैरिफ

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा अप्रैल में पहले नई टैरिफ दरें लगाई गई और फिर एक सप्ताह बाद ही 9 अप्रैल को इनपर 90 दिन के लिए रोक लगा दी। अमेरिका द्वारा टैरिफ पर लगाई गई रोक बीत कल यानी मंगलवार 9 जुलाई को समाप्त हो गई। इसके साथ ही अमेरिका ने नई टैरिफ दरें लागू करने का ऐलान कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जहां विश्व के 21 देशों को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दे दी है वहीं स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर इसी तरह के शुल्क लगाने के बाद तांबे पर भी 50 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा आयातित दवाओं पर शुल्क एक साल बाद 200 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ सकता है।

इस बार नहीं बढ़ेगी टैरिफ लगाने की डेट

अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि वह दुनिया भर की दर्जनों अर्थव्यवस्थाओं पर लागू होने वाले उच्च अमेरिकी शुल्कों की 1 अगस्त की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाएंगे। ट्रम्प ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कहा कि आज हम तांबे पर काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि हम तांबे पर टैरिफ को 50 प्रतिशत करने जा रहे हैं।

तांबे पर कर लगाने से क्षेत्र-विशेष पर की जाने वाली कार्रवाइयों की शृंखला का विस्तार होगा, जिसे रिपब्लिकन ने व्हाइट हाउस में लौटने के बाद से लागू किया है और इससे धातु की कीमतें आसमान छू रही हैं। वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इसके तुरंत बाद सीएनबीसी को बताया कि यह दर संभवत: जुलाई के अंत में या 1 अगस्त को लागू की जाएगी।

भारत अमेरिका में अभी व्यापार समझौते पर बातचीत जारी

अमेरिका द्वारा विश्व के कई बड़े देशों के खिलाफ नई टैरिफ दरों के लिए दी गई मियाद बीते कल समाप्त हो गई थी। अब अमेरिका यह फैसला कर रहा है कि आने वाले दिनों में किस देश पर कितनी दर से नया टैरिफ लेना है। इसी को लेकर कई देशों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिनमें जापान और कोरिया भी शामिल हैं। हालांकि भारत का नाम अभी तक इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी तरफ भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता पर 9 जुलाई से पहले हस्ताक्षर होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

इस मामले पर बयान देते हुए पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर पहले चरण की बातचीत पूरी हो गई है। अब अमेरिका को अंतिम फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे वैश्विक बाजार को एक मजबूत संदेश जा सकता है। शृंगला ने कहा कि भारत ने ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत शुरू करने की पहल शुरू में ही कर दी थी।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : 700 रुपए गिरी सोने की कीमत, 99 हजार से आया नीचे