America did the first test of corona virus vaccine: अमेरिका ने किया कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला परिक्षण

0
339

नई दिल्ली। अमेरिका ने कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला परिक्षण किया है। ये परिक्षण 43 वर्षीय जेनिफर हॉलर पर किया गया है। जेनिफर हॉलर एक टेक कंपनी में बतौर आॅपरेशन मैनेजर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं। ऐसे में मेरे लिए कुछ करने का शानदार अवसर है। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां मानती हैं कि स्टडी में भाग लेना काफी कूल है। कई देशों में वॉल्टर रीड आर्मी इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च सहित दुनियाभर में संभावित कोविड-19 के टीके विकसित किए जा रहे हैं।
अमेरिका जैसे विकसित देश में इस संक्रामक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है और यह विषाणु उसके सभी 50 राज्यों तक फैल गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हालात को संभालने के लिए युद्ध जैसे प्रयास तेज कर दिए हैं।