Ambani-Trump Meeting : अंबानी-ट्रंप की मुलाकात बनी विश्व बिजनेस की सुर्खी

0
103
Ambani-Trump Meeting : अंबानी-ट्रंप की मुलाकात बनी विश्व बिजनेस की सुर्खी
Ambani-Trump Meeting : अंबानी-ट्रंप की मुलाकात बनी विश्व बिजनेस की सुर्खी

कतर में भारत के बिजनेस टायकून ने की अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात

Ambani-Trump Meeting (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और एशिया के बिजनेस टायकून कहे जाने वाले रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी ने कतर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। हालांकि इन दोनों बड़ी हस्तियों की इस मुलाकात के बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इन दोनों की इस मुलाकात को काफी ज्यादा अहम बताते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि अमेरिकी राष्टÑपति इन दिनों मध्य पूर्व के दौरे पर हैं।

इस दौरे के दौरान वे जहां सबसे पहले सऊदी अरब गए वहीं उसके बाद कतर और यूएई का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कतर में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि यह हाई-प्रोफाइल मीटिंग वैश्विक व्यापार और कूटनीति में मुकेश अंबानी के बढ़ते प्रभाव को दिखाती है।

दोनों की मुलाकात इसलिए भी है अहम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ निर्णय का मुकेश अंबानी के कारोबार पर असर पड़ा है। उनकी कंपनी रिलायंस ने पिछले साल वेनेजुएला से कच्चा तेल आयात फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से छूट हासिल की थी। लेकिन मार्च में ट्रंप द्वारा दक्षिण अमेरिकी देश से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद इसे रोकना पड़ा था।रिलायंस अमेरिकी बाजार में रूस जैसे देशों से खरीदे गए कच्चे तेल से बने गैसोलीन जैसे ईंधन भी बेचती है। इसके अलावा रिलायंस के कतर के साथ भी कारोबारी संबंध हैं। खाड़ी देश के सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) ने अंबानी के रिटेल वेंचर में करीब एक बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

जनवरी में ट्रंप से मिला था अंबानी दंपति

जनवरी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर में भी भाग लिया था। रात्रिभोज के दौरान दोनों ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा से भी मुलाकात की थी। भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के ट्रंप के परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं। 2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के लिए हैदराबाद आईं तो अंबानी वहां मौजूद थे। फरवरी 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे तब भी अंबानी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : निर्यात से ज्यादा आयात पर निर्भर रहा हमारा देश