Ambala News : शहजादपुर में स्नेचिंग के मामले में दो गिरफ्तार, जेवर बरामद

0
277
Ambala News : शहजादपुर में स्नेचिंग के मामले में दो गिरफ्तार, जेवर बरामद
स्नेचिंग के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के निर्देशानुसार अंबाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए विशेष अभियान के दौरान थाना शहजादपुर में दर्ज छीनाझपटी के मामले में 28 अगस्त 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी सर्बजीत उर्फ जोनी व गौरव निवासी गांव धर्मगढ़ थाना लालड़ू एसएएस नगर जिला मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शिकायतकर्ता राज कुमार निवासी शहजादपुर ने 29 जुलाई 2024 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 जुलाई 2024 को आरोपी सर्बजीत व गौरव ने उसकी पत्नी के कान से गोल्ड की बाली झपट ली थी। पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अवैध हथियार सहित पकड़े आरोपी का 1 दिन का रिमांड प्राप्त किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा : डीसी