Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल चेकअप कैंप का किया आयोजन

0
67
Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल चेकअप कैंप का किया आयोजन
डाक्टरों के साथ पदाधिकारी।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला । रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने श्री साई अस्पताल अंबाला कैंट के सहयोग से मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया है। कैंप में उपस्थित व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क ईसीजी रक्त परीक्षण और ईको छूट दर पर किए गए। रोटेरियन अध्यक्ष डॉ जोगिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष रीटा थापर, कार्यकारी सचिव डी पी गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष दलिप कुमार, अनिल सहगल, डॉली चोपड़ा, शशि गुलाटी, चांद चावला, विजय चोपड़ा और अन्य रोटेरियन स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित थे।

डॉ जतिंदर चौधरी कार्डियोलॉजिस्ट ने इस स्वास्थ्य जांच में लगभग 50 लोगों की जांच की। श्री साईं अस्पताल अपनी सेवा और बहु-विशेषता अस्पताल के लिए जाना जाता है। डॉ जोगिंदर सिंह, रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष, ने सूचित किया कि क्लब श्री साई हॉस्पिटल और सिविल हॉस्पिटल की मदद से हर महीने इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।

Ambala News : खड़गे जी को अपने देश और अपने देश के लोगों व प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं:मंत्री अनिल विज