Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला । द एस.डी. विद्या स्कूल, अंबाला कैंट द्वारा 8 से 14 जुलाई 2025 तक एक सप्ताह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रोड रूल्स, लाइफ टूल्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं, जिम्मेदार सड़क व्यवहार और दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना था। कक्षा पांचवी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता (कक्षा छठी से आठवी तक), पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता (कक्षा नौवी से दसवीं) और एक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण सत्र (कक्षा नौवी से दसवीं) के लिए आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, छठी से 12वीं तक के छात्रों ने सड़क सुरक्षा शपथ भी ली।
विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एक जीवन कौशल है, जो प्रत्येक छात्र के पास होना चाहिए। विद्यालय अपने छात्रों को केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही उपलब्ध नहीं करवाता बल्कि उन्हें जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाने वाले जीवन मूल्यों से भी सुसज्जित करना चाहता है।विद्यालय के अध्यक्ष बी.के. सोनी, ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल छात्रों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को गहराई से विकसित करती हैं।
Ambala News : हिंदू संगठनों ने शहर से मीट की दुकानों को बाहर करवाने के लिए मेयर को सौंपा ज्ञापन