Ambala News : श्री शिव कावड़ सेवा संघ के सदस्यों की हुई बैठक

0
69
Ambala News : श्री शिव कावड़ सेवा संघ के सदस्यों की हुई बैठक
Ambala News : श्री शिव कावड़ सेवा संघ के सदस्यों की हुई बैठक

Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। श्री शिव कावड़ सेवा संघ के सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव कावड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने हेतु एक शिविर का आयोजन किया जाए। जिसका कार्यक्रम झंडा/भटठी पूजन:  13/07/2025 दिन रविवार सुबह 8.00 बजे, शिविर प्रारम्भ 13 जुलाई से शिवरात्रि 24 जुलाई तक शिविर स्थानग्रेस बैन्कवैट हॉल जगाधरी रोड़ महेश नगर अंबाला  छावनी।  संघ इस प्रकार के 53वें शिविर का आयोजन लगातार कर रहा है।

इस शिविर में जो शिव कावड़िये गौमुख व हरिद्वार से पैदल चलकर पंजाब के अनेक शहरों व चण्डीगढ़ के लिए अम्बाला से होकर गुजरते हैं, उनको हर प्रकार की सुविधा जैसे विश्राम, दवाईयां, भोजन आदि उपलब्ध कराई जाती हैं। सभी सदस्य एवं सेवादार कावड़ियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस शिविर को कामयाव बनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रधान  सुभाष गोयल ने छावनी की जनता से अपील की है कि वे शिविर की सफलता के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग करें।

Ambala News : उत्तर रेलवे ने 16वें रोजगार मेले में लगभग 200 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए