Ambala News | आज समाज नेटवर्क |अंबाला । द एसडी विद्या स्कूल अंबाला कैंट की कक्षा दसवीं की प्रतिभाशाली छात्रा काम्या सिंघल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और राज्य का गौरव बढ़ाया है। काम्या ने 14 से 18 जुलाई 2025 तक चंडीगढ़ में आयोजित स्पेशल ओलंपिक भारत टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
काम्या ने हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट कौशल और अदम्य संकल्प का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप से पूर्व, उन्होंने 3 से 10 जुलाई 2025 तक गुरुग्राम के दौलताबाद स्टेडियम में आयोजित विशेष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपनी तकनीकों को निखारते हुए गेम में दक्षता प्राप्त की।
यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि काम्या वर्ष 2024 में भी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता रही थीं, और इस प्रकार उन्होंने लगातार दो वर्षों तक राष्ट्रीय स्तर पर अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। विद्यालय प्रबंधन, निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू एवं अध्यक्ष बी. के. सोनी ने काम्या को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्टता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनके अनुसार, काम्या की यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन