Ambala News | अंबाला । अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात्रि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर जीआरपी प्रभारी यशपाल मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान पेहवा के रहने वाले 40 वर्षीय जसपाल के तौर पर हुई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार सुबह 6.30 बजे सैर करने निकले लोगों ने जीआरपी को सूचना दी कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर 1, माल गोदाम वाली तरफ फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर शिनाख्त की तो उसकी जेब से मोबाइल मिला। जिसके जरिये उसके परिजनों को सूचना दी गई।
जीआरपी प्रभारी यशपाल ने बताया कि मृतक पेहवा का रहने वाला था और अंबाला छावनी के बोह में वह अपने ससुराल में रहता था और एमईएस में बतौर राजमिस्त्री काम करता था। उसके तीन बच्चे हैं। यह भी पता चला है कि युवक एमईएस में भी बतौर राजमिस्त्री काम करता था। पुलिस ने परिजनों को बुलाया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की।
Ambala News : विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित