
आज समाज नेटवर्क | अंबाला सिटी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार जगदीश सिंह झींडाअंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के कार्यालय में अपने साथियों सहित पहुंचे। जत्थेदार झींडा का स्वागत मेयर शैलजा संदीप सचदेवा व उनके पति मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने पुष्प गुछ देकर और शॉल पहनाकर किया। उन्होंने आशीर्वाद स्वरुप मेयर को सिरोपा पहनाकर उन्हें जीत की बधाई के साथ-साथ अंबाला के लोगों की सेवा करते रहने की प्रेरणा भी दी।
झींडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा का 20 हजार से अधिक वोटों से जीतना इस बात को दर्शाता है कि अंबाला के लोगों के बीच उनकी ईमानदार छवि है। अंबाला के लोगों से बातचीत करने पर उन्हें पता लगा कि किस प्रकार अंबाला में थोड़ी सी बारिश में भी पहले जलभराव होता था, इस बार मेयर साहिबा और उनके पति एडवोकेट संदीप सचदेवा ने शहर की सफाई पर काफी काम किया जिससे अंबाला के लोगों को जल भराव की समस्या से काफी राहत पहुंची है।
शाहपुर में बन रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन के लिए मांगा सहयोग
जत्थेदार झिंडा ने बताया कि शाहपुर में बन रहे 7 एकड़ में बन रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन में भरत में डलने वाली मिट्टी के लिए उन्होंने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से भी बात की है और इस संदर्भ में कुछ सेवा वह अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा से भी कह कर जा रहे हैं। उन्हें आशा है कि इस काम में उन्हें मेयर का पूरा सहयोग मिलेगा और उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाज को ऐसे ही लोगों का प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जो जनता के सुख-दुख को अपना सुख-दुख मन कर हर वक्त उनकी सेवा में उपलब्ध रहें।
मेयर शैलजा संदीप सचदेवा और एडवोकेट संदीप सचदेवा अध्यक्ष, राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के साथ जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा के स्वागत के लिए प्रीतम सिंह गिल, गुरविंदर जस्सर, रजनीश गुप्ता मोहित आहलूवालिया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, टीपी सिंह, नीटू सरपंच, पवन चुग, मोनू चावला, कन्नू ब्राह्मण, चंद दीप सिंह बिंद्रा,अवतार सिंह, सरबजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, मिक्की, सुखविंदर सिंह बिट्टा, बलजीत सिंह खुराना, योगेश अग्रवाल और सतीश पहलवान मौजूद रहे।