Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। वायु रक्षा आर्मी प्राइमरी स्कूल में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल किरण दीप्ति जेटली व किरण सिंह ने सभी बच्चों का हौसला अफजाई किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रिंसिपल किरण दीप्ति द्वारा मेडल पहन कर सम्मानित किया गया व स्कूल के बच्चों द्वारा जीती गई ट्रॉफी के साथ बच्चों की फोटो करवाई गई।
प्रिंसिपल दीप्ति जेटली व मेनेजमेंट ने बच्चों को बधाई दी और कोच हेमंत शर्मा को भी बधाई दी। दीप्ति जेटली ने कहा कि आज के बच्चे हमारा कल का भविष्य है और खेल-खेल में बच्चे अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाते हैं, जिससे उनका मानसिक विकास होता है और वह बुराइयों से कुरीतियों से दूर रहते हैं और स्वस्थ रहते हैं।
इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नंबर अयांश आदित्य, अनुष्का कुशवाहा, अयांश सिंह, कविता राय, जय प्रजापति, रजत पदक विजेता खिलाड़ी यश प्रजापति, वैष्णवी, पीहू, विनोद मलिक, अद्विक शर्मा, प्रीतम यादव, कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी में एस वी ऋषिक, अमोगी गाड़ीवदार, गर्वित घन घस, चिराग निषाद, निक्की सिंह, वंश गुप्ता, मनकीरत सिंह, ऋषभ सिंह अरनव सिंह रहे। ये सभी विजेता बच्चों को आगामी माह में शिमला हिमाचल प्रदेश में होने वाली ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।