Ambala News : अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ सर्विस रूल्स को लेकर करेगा सरकार का विरोध

0
67
Ambala News : अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ सर्विस रूल्स को लेकर करेगा सरकार का विरोध
बैठक कर चर्चा करते कर्मचारी।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला। अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर सिंह जिला अंबाला के पदाधिकारी की एक मीटिंग का आयोजन स्विच हाउस हाउस घास मंडी और साथ ही दूसरी मीटिंग बिजली विभाग सैक्टर 10 पानी की टैंकी अंबाला में किया। मीटिंग में जिला अंबाला के सभी पदाधिकारी साथी पहुंचे और इस मीटिंग में मुख्य तौर पर प्रदेश कार्य समिति की 28 /29 को मोरनी के अंदर हुई।

मीटिंग के बारे में चर्चा की गई और उस मीटिंग में सरकार के सर्विस रूल जारी न करने के विरोध में लिए गए निर्णय के बारे में जिला अंबाला के पदाधिकारी को अवगत करवाया गया और बताया गया की किस तरह से सरकार ने 15 अगस्त 2024 से जॉब सिक्योरिटी एक्ट बनाया और इसके नाम पर कर्मचारियों से वोट लिए और एक ही नारा दिया गया |

वोट फॉर एक्ट परंतु आज 10 महीने बीत जाने के पश्चात भी कर्मचारियों को उसका कोई भी लाभ नहीं मिल पाया जिस कारण से कर्मचारियों में भारी रोष है कर्मचारियों ने रोष को प्रकट करने के लिए संगठन ने फैसला लिया है कि वह 18 जुलाई को पंचकूला में विद्युत विभाग के हेड आॅफिस में अपना प्रदर्शन करेगा और अपने विरोध को दिखाएगा सरकार के अधिकारियों की तरफ से संगठन के पदाधिकारी को हर रोज तारीख पर तारीख तारीख पे तारीख मिल रही है |

लेकिन काम नहीं हो रहा सरकार ने एक्ट को बना करके वोट लिए और लेकिन कर्मचारियों को आज तक भी उसका कोई फायदा नहीं मिला कर्मचारी 10 महीने से चुप बैठा है और कर्मचारियों ने सरकार का हर काम पर धन्यवाद भी किया है और सरकार के साथ भी चले हैं लेकिन सरकार व सरकार के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ आज तक धोखा ही किया है अब कर्मचारी इस धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगा।

सरकार के पास 15 दिन का समय है सरकार सर्विस रूल्स को जारी करें और अपने किए हुए वादे को पूरा करें कर्मचारी नहीं चाहता कि वह विरोध के रास्ते पर चले लेकिन अगर सरकार 15 दिन के पश्चात भी नहीं जागती तो कर्मचारी को विरोध का रास्ता अपनाना पड़ेगा और यह फैसला अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के 22 के 22 जिलों के पदाधिकारी ने सर्व समिति से लिया है |

आज इस सर्व समिति से लिए गए फैसले पर जिला अंबाला के पदाधिकारी साथियों ने भी अपनी मोहर लगाई और सभी पदाधिकारी साथियों ने जिला अंबाला की कार्यकारिणी को यह आश्वासन दिया कि वह संगठन के लिए गए फैसले को पूरी ताकत से पूरा करेंगे इस मीटिंग में मुख्य तौर पर अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री क्वांर पाल के आदेश अनुसार मीटिंग की गई इस मीटिंग अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रमेश कुमार द्वारा कि गई मीटिंग का संचालन सब यूनिट सचिव सोनू ने किया जिला कार्यकारणी की तरफ से जिला सचिव श्री रोहित कुमार जी व यूनिट अध्यक्ष श्री नरेश कुमार उप अध्यक्ष जसविंदर कुमार मौजूद रहे इस मौके पर रवि कुमार मोहित कुमार रविंदर कुमार सौरभ शर्मा व वेस्ट से माया राम इंद्रजीत रामेश्वर कुमार अन्य कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने विश्वास दिलवाया कि हम सभी साथी 18 तारीख को पंचकूला पहुंचेंगे।

Ambala News : वरिष्ठ जन कल्याण के लिए गठित संस्था एल्डर्ज़ फोरम ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित