Amarnath Pilgrimage: बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ 7307 तीर्थयात्री जम्मू से रवाना

0
58
Amarnath Pilgrimage
Amarnath Pilgrimage: बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ 7307 तीर्थयात्रियों का एक जत्था जम्मू से रवाना
  • अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित है बर्फ का शिवलिंग
  • यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी, तीन जुलाई को शुरू हुई थी 
  • पिछले साल, 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए

Amarnath Yatra Today Update, (आज समाज), जम्मू/श्रीनगर: बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ तीन जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर (Bhagwati Nagar Base Camp) से आज तड़के 7307 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शनों के लिए कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।

284 वाहनों के काफिले में रवाना हुए तीर्थयात्री

तीर्थयात्री 284 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। इनमें 5534 पुरुष, 1586 महिलाएं, 25 बच्चे, 138 साधु और 24 साध्वियां शामिल थीं। इनमें से 3081 तीर्थयात्री सुबह सवा तीन बजे बालटाल आधार शिविर (Baltal Base Camp) और 4226 तीर्थयात्री सुबह लगभग चार बजे बजे पहलगाम आधार शिविर (Pahalgam Base Camp) के लिए रवाना हुए। वहां से वे पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगे।

जम्मू से अब तक 62,788 तीर्थयात्री रवाना 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए कुल 62,788 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भगवती नगर आधार शिविर (Bhagwati Nagar Base Camp) को बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

4 लाख से ज़्यादा लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोगों ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल, 5.10 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने इस पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए थे, जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग स्थित है।

यह भी पढ़ें : Amarnath Today Update: 7,500 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ रवाना