- गुरुवार को शुरू हुई है वार्षिक अमरनाथ यात्रा
Amarnath Yatra-2025 Update, (आज समाज), श्रीनगर: पवित्र अमरनाथ यात्रा का आज तीसरा दिन है और इस बीच आज सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में तीर्थयात्रियों की 5 बसों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम 36 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल एक बस ने सुबह रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित तौर पर चार अन्य बसों को टक्कर मार दी, जिससे 36 अमरनाथ तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra Update: अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 12,348 भक्तों ने किए दर्शन
पहलगाम बेस कैंप के रास्ते पर था काफिला
हादसे का शिकार हुई बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना चंदरकोट में हुई और इसमें घायल हुए लोग 5,196 तीर्थयात्रियों के चौथे जत्थे का हिस्सा थे, जो दो अलग-अलग काफिलों में भगवती नगर स्थित आधार शिविर से निकले थे – एक पहलगाम जा रहा था और दूसरा घाटी में बालटाल जा रहा था।
काफिले की आखिरी बस के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना
अधिकारियों ने कहा, काफिले की आखिरी बस के ब्रेक फेल होने से दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि इस बस ने लंगर स्थल पर मौजूद चार अन्य बसों को टक्कर मार दी। मौके पर पहले से मौजूद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
तीर्थयात्रियों को दूसरी बसों में बिठाया गया
सूत्रों ने बताया कि बाद में तीर्थयात्रियों को दूसरी बसों में बिठाया गया और अमरनाथ यात्रा का काफिला अपनी यात्रा पर निकल पड़ा। बता दें कि इस साल की वार्षिक अमरनाथ यात्रा गुरुवार को शुरू हुई। 38 दिनों की तीर्थयात्रा के लिए यात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर स्थित यात्रा के आधार शिविर से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पिछले साल, यात्रा में 12 वर्षों में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसमें 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ यात्रा आज से शुरू, बालटाल व नुनवान बेस कैंप से रवाना हुए तीर्थयात्री