Hisar News : अयोध्या से हिसार आने वाले यात्रियों को एलायंस एयर ने मुआवजा देने से किया मना

0
268
Hisar News : अयोध्या से हिसार आने वाले यात्रियों को एलायंस एयर ने मुआवजा देने से किया मना
Hisar News : अयोध्या से हिसार आने वाले यात्रियों को एलायंस एयर ने मुआवजा देने से किया मना

एलायंस एयर ने हिसार आने के बजाय दिल्ली में उतरी थी फ्लाइट, यात्रियों ने नाराजगी जता मांगा था मुआवजा
Hisar News (आज समाज) हिसार: अयोध्या से हरियाणा के हिसार आने वाली फ्लाइट को दिल्ली में उतारने पर एलायंस एयर खिलाफ यात्रियों ने नाराजगी जताई थी। यात्रियों ने एलायंस एयर से मुआवजे की भी मांग की थी, लेकिन एलायंस एयर ने यात्रियों को मुआवजे देने से मना कर दिया। एलायंस एयर ने तर्क दिया कि आपने खुद ही टिकट के रुपये वापस लेने के बजाय अयोध्या से दिल्ली जाने का विकल्प चुना था।

इस संबंध में कंपनी की तरफ से यात्रियों को ईमेल भेजी गई है। मेल में कहा गया है कि वह फ्लाइट रद्द होने से हुई असुविधा के लिए सभी यात्रियों से माफी मांगते हैं। बता दें कि 25 मई को हिसार से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लाइट वापसी के दौरान हिसार आने के बजाय दिल्ली उतरी थी। इसे लेकर यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई थी और विमान कंपनी से मुआवजा देने की मांग की थी।

यात्री मुआवजे के हकदार नहीं

एलायंस एयर ने कहा कि इस मामले की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि इनकमिंग फ्लाइट के देरी से आने और हिसार एयरपोर्ट पर वॉच हावर एक्सटेंशन उपलब्ध न होने के कारण 25 मई को फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। ऐसे हालात में यात्रियों के सामने दो विकल्प रखे गए थे, या तो वे पूरी टिकट के रुपये वापस ले या फिर अयोध्या से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा कर ले। सभी यात्रियों ने अयोध्या से दिल्ली जाने का विकल्प चुना। ऐसे में वह मुआवजे के हकदार नहीं बनते। इस फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री वीरव्रत जाखड़ ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में विधायक पर गोली चलाने के दोषी को 5 साल कैद