लॉन्च से पहले ही खुल गई सारी पोल! Moto G96 के फीचर्स ने बढ़ाया बाजार का पारा

0
130
लॉन्च से पहले ही खुल गई सारी पोल! Moto G96 के फीचर्स ने बढ़ाया बाजार का पारा

आज समाज, नई दिल्ली: Moto G96 Launch India: स्मार्टफोन कंपनी Motorola आए दिन अपने कोई न कोई फोन मार्केट में उतारती रहती है। वहीं, कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए Moto G सीरीज का नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है। जिसका नाम Moto G96 है। इसके लॉन्च को लेकर कई स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। जो जल्द ही लॉन्च होने का संकेत दे रहे हैं।

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Moto G96 5G में क्या होगा खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.67 इंच की pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। जिसमें आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।

इसके डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन होने की संभावना है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप मिल सकती है। जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है।

Moto G96 5G कैमरा या बैटरी

इसके कैमरे की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप में आता है। जिसमें आपको 50 MP का Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

इसके अलावा यह हैंडसेट Cattleya Orchid, Dresden Blue, Greener Pastures और Ashley Blue जैसे कलर ऑप्शन में मिल सकता है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस अपकमिंग Moto G96 5G में Dolby Atmos सराउंड साउंड सपोर्ट वाला स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी मिल सकता है। बैटरी बैकअप के लिए यह डिवाइस 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जिसकी बैटरी 5,500 mAh होने की संभावना है।

कितनी हो सकती है Moto G96 की कीमत?

Moto G96 5G फोन की कीमत की बात करें तो कई लीक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिससे माना जा रहा है कि इसे 12GB वेरिएंट के साथ 22,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है।