Hisar News: हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में आज सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद

0
144
Hisar News: हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में आज सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद
Hisar News: हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में आज सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद

प्राइवेट स्कूल संघ ने प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा देने सहित 4 मांगें की
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन निजी स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर पानू की छात्रों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी, जिसके विरोध में आज प्राइवेट स्कूल संघ ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। प्राइवेट स्कूल संघ की कॉल पर सभी प्राइवेट स्कूलों ने आज अपने-अपने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर रखी है। इसमें सीबीएसई और एचबीएसई दोनों तरह के प्राइवेट स्कूल शामिल हैं।

गौरतलब है कि गांव पुट्टी के रहने वाले जगबीर पानू साल 2001 से गांव में ही नव चेतना विद्या मंदिर के नाम से स्कूल चला रहे थे। 2 साल पहले ही उन्होंने गांव बास में पूर्व विधायक सरोज मोर के परिजनों से करतार मेमोरियल स्कूल लीज पर लिया था। यह स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक है। 10 जुलाई को स्कूल में ही 4 छात्रों ने चाकू से जगबीर की हत्या कर दी थी। जिसमें उनका लिवर फट गया था। चारों आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। हत्या की वजह पढ़ाई और बालों के लिए टोकना रही।

1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की

प्राइवेट स्कूल संघ ने मांग की है कि प्रिंसिपल जगबीर पानू को शहीद का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। संघ ने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने और स्कूल प्रिंसिपल के लिए गन लाइसेंस देने की भी मांग की है।