- विद्यार्थियों, युवाओं में संस्कार की हो रही कमी समाज के लिए चिंता का विषय: सूरजभान
आज समाज नेटवर्क, जींद:
All Caste Daadan Khap Tree Plantation Campaign: सर्व जातीय दाडऩ खाप चबूतरा पालवां पर मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता खाप के प्रधान सूरजभान घसो ने की। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। खाप के गांवों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, पौधरोपण करने सहित अन्य समाज हित में अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई। जुलाई के माह में अधिक से अधिक पौधरोपण खाप के गांवों में करने के साथ-साथ ग्रामीणों को पौधरोपण करने का संकल्प दिलाने का भी फैसला लिया। गांव-गांव जाकर संस्कार कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया ताकि जो युवाओं के अंदर संस्कार कम हो रहे है वो कम न हो।
वारदातें चिंतनीय है All Caste Daadan Khap Tree Plantation Campaign
सूरजभान घसो ने कहा कि गांव-गांव जाकर संस्कार कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं से मीटिंग की जाएगी। विद्यार्थियों को भी मीटिंग में बुलाया जाएगा। आज के विद्यार्थियों युवाओं में संस्कार की कमी हो रही है। जिस तरह की वारदातें सामने आ रही है वो चिंतनीय है। आज विद्यार्थियों का गुरू के प्रति युवाओं को बुजुर्गों के प्रति सम्मान कम होना भविष्य के लिए अच्छे संकेत नही है। हमें अपने जीवन में संस्कारों को अपनाना होगा। सभी को चाहिए कि वो अपने बच्चों को परिवार के बुजुर्गों के साथ बैठाएं ताकि उन्हें संस्कार मिले। संस्कार जीवन में सबसे जरूरी है।
संस्कार से ही परिवार की पहचान All Caste Daadan Khap Tree Plantation Campaign
बिना संस्कार के जीवन कुछ नहीं है। संस्कार से ही हमारी एवं हमारे परिवार की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर पौधरोपण अभियान जुलाई माह में चलाया जाएगा। जुलाई माह में बारिश होती है। ऐसे में छायादार, फलदार पौधे गांवों में लगाए जाएंगे। गांव के सावर्जनिक स्थानों पर ये पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। परिवार में कोई भी खुशी हो तो पौधा लगाना चाहिए। हर किसी को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। बेटियों को शिक्षा को लेकर भी जागरूक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी