Share Market Update : दो दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

0
502
Share Market Update : दो दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी
Share Market Update : दो दिन की बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

मंगलवार के बाद बुधवार को भी लुढ़का भारतीय शेयर बाजार

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : दो दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार लगातार दो दिन से धड़ाम हो रहा है। बाजार के जानकारों का मानना है कि मंगलवार के बाद बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी के पीछे बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को बिकवाली था। इसके साथ ही एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक क्षेत्र में रहा, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग कम होकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में गिरावट देखी गई। वहीं के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को भी लाल निशान पर बंद हुए।

बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में इतनी गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स में 240 अंक की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर पहुंच गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट के साथ 85.37 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

आईटीसी शेयरों में गिरावट का कारण

ब्रिटिश कंपनी बीएटी पीएलसी ने भारतीय तंबाकू कंपनी आईटीसी में अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेच दी । बीएटी ने ब्लॉक डील के जरिए 2.3% की हिस्सेदारी लगभग 1.36 अरब डॉलर में बेची है। जिससे उसे 11,613 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस समझौते के बाद घरेलू बाजार पर असर डाला और आईटीसी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन

इस स्तर पर बंद हुआ बाजार

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 239.31 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 307.61 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,244.02 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 73.75 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 24,752.45 पर आ गया।

शेयर बाजार की प्रमुख कंपनियों का हाल

इंडसइंड बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। वहीं बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक लाभ में रहे।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोने की कीमत ने फिर पकड़ी रफ्तार, जाने आज का बाजार