Rewari News: रेवाड़ी में लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
226
Committed Suicide by Hanging
Committed Suicide by Hanging

शव को छिपाया बेड में, 15 दिन बाद हुई बरामद
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के करने के मामले में एक ओर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवक ने पहले अपने साथ लिव इन में रहने वाली महिला को मौत की नींद सुलाया। युवक ने महिला के शव को कमरे में रखे बेड में छिपा दिया। उसके बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम करवा दिया, लेकिन महिला को नहीं तलाशा।

बेटे का सामान लेने आया था पिता, कमरे में से आ रही थी बदबू

अब 15 दिन बाद गुरुवार (19 जून) को युवक का पिता सामान लेने के लिए कमरे में पहुंचा तो बेड से बदबू आ रही थी। उसने बेड खोल कर देखा तो उसमें महिला का शव निकला। युवक योगेश पलवल के गांव नांगल ब्राह्मण का तो महिला करनाल की रहने वाली थी। मामला रेवाड़ी में धारूहेड़ा के सेक्टर 6 का है।

दो बच्चों का पिता था योगेश

योगेश किसी कंपनी में जॉब करता था। योगेश के आत्महत्या करने की वजह मानसिक परेशानी और पत्नी से अनबन बताई गई थी। योगेश 2 बच्चों का पिता था। वह परिवार से अलग होकर एक कंपनी में जॉब करता था। किराए के मकान में महिला के साथ रहता था।

महिला 3 बच्चों की थी मां, बहन के पास छोड़कर आई थी बच्चों को

महिला 3 बच्चों की मां बताई जा रही है, जो कुछ समय से योगेश के पास रहती थी। तीनों बच्चों भी धारूहेड़ा में ही उसके पास रहते थे। बताया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियां हुई तो महिला बच्चों को अपनी बहन के पास छोड़ आई ती। उसके बाद से योगेश व महिला कमरे से बाहर किसी ने नहीं देखे। पड़ोसी समझ रहे थे कि महिला भी बहन के पास चली गई है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से होगी प्री मानसून की एंट्री, 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : हिसार की बेटी वायुसेना में फ्लाइंग आॅफिसर बनीं