Afghanistan Earthquake : दोबारा भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान

0
154
Afghanistan Earthquake : दोबारा भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान
Afghanistan Earthquake : दोबारा भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान

रविवार को आए भूकंप में अब तक जा चुकी है 1400 लोगों की जान

Afghanistan Earthquake (आज समाज), काबुल : रविवार रात को आए भूकंप के खौफ से अफगानिस्तान के लोग अभी बाहर भी नहीं निकल पाए थे कि मंगलवार शाम को एक बार फिर से भूकंप के झटकों से वे कांप गए। हालांकि मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता कुछ कम थी और इससे हुए जान-मान की अभी कोई सूचना नहीं हैं लेकिन इससे लोग एक बार दहशत में जरूर आ गए।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, झटके स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजकर 59 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 34.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.68 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, धरती की सतह से लगभग 130 किलोमीटर गहराई में स्थित था। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप का केंद्र अधिक गहराई में होने के कारण झटके अपेक्षाकृत कम प्रभावी रहे।

रविवार को आए भूकंप से हुई थी व्यापक तबाही

ज्ञात रहे कि रविवार रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है और करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं। अभी भी राहत टीमें मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। यह भूकंप एक पहाड़ी क्षेत्र में आया था, जिससे कई गांवों में घर पूरी तरह ढह गए और लोग घंटों तक मलबे के नीचे दबे रहे। स्थानीय प्रवक्ता का कहना है कि अभी मृतकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ने की संभावना है क्योंकि मलबे को पूरी तरह से हटाया नहीं जा सका है।

वहीं जो लोग घायल हुए हैं उनमें भी कई की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ सकता है। मंगलवार को तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं, और राहत टीमें मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें : India-US Trade Deal : द्विपक्षीय व्यापार पर समझौते के लिए अमेरिका से वार्ता जारी : गोयल