Delhi Blast Update News : विस्फोट के लिए किया उन्नत तकनीक का प्रयोग

0
54
Delhi Blast Update News : विस्फोट के लिए किया उन्नत तकनीक का प्रयोग
Delhi Blast Update News : विस्फोट के लिए किया उन्नत तकनीक का प्रयोग

कम मात्रा में विस्फोटकों ने किया बड़ा नुकसान, क्या रिमोट या सेंसर-आधारित ट्रिगर से संचालित था विस्फोट

Delhi Blast Update News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुआ धमाका देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती है। देश की राजधानी के उस राष्ट्रीय स्मारक जहां पीएम और राष्ट्रपति खड़े होकर पूरे देश को संबोधित करते हैं उसके पास इस तरह का शक्तिशाली विस्फोट होना अपने आप में हैरानीजनक है। इस विस्फोट में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गृह मंत्री ने इस विस्फोट की विस्तृत जांच व रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों से मांग ली है।

शुरुआती जांच में यह आया सामने

शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसके अनुसार यह एक नवीनतम तकनीक का विस्फोट था। यह विस्फोट इसलिए अत्याधुनिक कहा जा रहा है क्योंकि इसमें कई उन्नत तकनीकें और सामग्री एक साथ इस्तेमाल हुई प्रतीत होती हैं। इस्तेमाल किया गया विस्फोटक बेहद शक्तिशाली था, जो कम मात्रा में भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। डिवाइस की बनावट ने ऐसे टुकड़े फैलाए जो जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए बनाए गए थे।

यह भी संकेत मिल रहे हैं कि धमाका किसी सटीक समय और स्थान पर करने के लिए रिमोट या सेंसर-आधारित ट्रिगर से संचालित किया गया। पूरी सच्चाई तब सामने आएगी जब सभी फॉरेंसिक रिपोर्ट और डिजिटल विश्लेषण पूरे होंगे। तब यह तय होगा कि यह हमला स्थानीय साजिश थी या किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की सोची-समझी योजना। फिलहाल, दिल्ली समेत पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों के सामने यह मामला एक नई चुनौती बन गया है, जिसने शहरी सुरक्षा के तंत्र और तकनीकी तैयारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गृह मंत्री कर चुके है यह आदेश

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : क्या पूरे उत्तर भारत को दहलाने की साजिश में हैं आतंकी