Haryana News: हरियाणा बागवानी यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन

0
115
Haryana News: हरियाणा बागवानी यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन
Haryana News: हरियाणा बागवानी यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन

बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर की 150 सीटों पर होंगे दाखिले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर की 150 सीट निर्धारित की गई हैं। इनमें 117 सीट हरियाणा वासियों के लिए जबकि 33 सीट आॅल इंडिया बेसिस पर भरी जाएंगी। बागवानी महाविद्यालय अंजनथली नीलोखेड़ी (करनाल) में 120 और बागवानी महाविद्यालय चांदसौली अंबाला में 30 सीटें होंगी। इसके अलावा एमएससी हॉर्टिकल्चर फ्लोरिकल्चर एंड लेडस्केपिंग के लिए 2 सीट निर्धारित हैं।

इनमें 1 सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए, जबकि एक सीट आॅल इंडिया के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गई है। एमएचयू में एडमिशन के लिए आॅन लाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन लेने के लिए महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल की वेबसाइट mhu.ac.in पर जाकर फार्म अप्लाई कर सकता है।

बागवानी महाविद्यालय चांदसौली में भी शुरू होंगी बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर की कक्षाएं

एमएचयू के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्ष बागवानी महाविद्यालय चांदसौली अंबाला में भी बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर की कक्षाएं शुरू होगी। इस महाविद्यालय में 30 सीट निर्धारित की गई, 4 वर्षीय कोर्स होगा। इन सीटों में 23 सीट हरियाणा वासियों के लिए जबकि 7 सीट आॅल इंडिया के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं।

नीलोखेड़ी में 120 सीटों पर होगा एडमिशन

बागवानी महाविद्यालय अंजनथली नीलोखेड़ी (करनाल) में 120 सीट निर्धारित की गई हैं। इन सीटों में से 94 सीट हरियाणा के लिए, जबकि 26 सीट आॅल इंडिया के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी। बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर चार वर्षीय कोर्स होगा। जो विद्यार्थी बीएससी (आनर्स) हॉर्टिकल्चर में एडमिशन लेना चाहता है, 12वीं मेडिकल, नॉन मेडिकल या फिर एग्रीकल्चर से पास होना चाहिए।

एमएससी हॉर्टिकल्चर फ्रूट साइंस के लिए 4 सीट निर्धारित

एमएससी हॉर्टिकल्चर फ्रूट साइंस के लिए 4 सीट निर्धारित की गई हैं। इनमें 3 सीट हरियाणा के लिए जबकि 1 सीट आईसीएआर आॅन आॅल इंडिया बेसिस के लिए निर्धारित की गई है। इसी तरह एम. एससी हॉर्टिकल्चर वेजिटेबल साइंस के लिए भी 4 सीट उपलब्ध है, इनमें 3 सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए जबकि 1 सीट आॅल इंडिया के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना