31 मई तक कर सकते है आवेदन
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिले के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कामन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर होगा।
उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनामिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्री. मेटीयोरोलाजी, एग्रोनॉमी, फ्रूट साइंस/फलोरिकल्चर एंड लैंडस्केपिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, नेमाटोलॉजी, प्लांट पैथॉलाजी, प्लांट प्रोटेक्शन-एंटोमालॉजी, सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सिल्वी कल्चर एंड एग्रो फोरेस्ट्री, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, पीएचडी इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट शामिल है।
आवेदन फीस
उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रुपए होगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 17 मई से बदलेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश की संभावना