आज समाज, नई दिल्ली: Aryaman Girlfriend: ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने हाजिरजवाब अंदाज़ और खिलखिलाती हंसी से दर्शकों का दिल जीतने वाली अर्चना पूरन सिंह अब एक नई वजह से चर्चा में हैं। इस बार वजह हैं उनके बेटे आर्यमान, जिन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है – और वो भी किसी और से नहीं, बल्कि ‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस योगिता बिहानी से!
योगिता को शूटिंग के बीच सरप्राइज
आर्यमान ने अपने व्लॉग में दिखाया कि कैसे उन्होंने योगिता को शूटिंग के बीच सरप्राइज दिया। फूलों और प्यारे गिफ्ट्स के साथ जब वो सेट पर पहुंचे, तो योगिता हैरान रह गईं और देखते ही इमोशनल हो गईं। कैमरे पर उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि आर्यमान उनसे मिलने आएंगे। इस मुलाकात के दौरान योगिता अपने आंसू भी नहीं रोक पाईं और बोलीं – “मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही थी। अब जब तुम मेरे पास हो, तो सब कुछ अच्छा लग रहा है।”
ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त
व्लॉग में आर्यमान ने बताया कि अब उन्हें योगिता से सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में बात करने की इजाज़त मिल गई है। उन्होंने कहा – “ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त है। हम साथ में पानीपुरी डेट पर गए, गेम्स खेले, शॉपिंग की और ढेर सारी मस्ती की। लेकिन हर पल कैमरे के लिए नहीं होता, इसलिए मैं व्लॉग यहीं खत्म करता हूं।”
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
जैसे ही ये व्लॉग वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा – “बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में रिलेशनशिप अनाउंस किया, क्यूटेस्ट कपल!” वहीं, कई फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री को “मेड फॉर ईच अदर” बताया।