
भाखड़ा और नंगल डैम केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर जारी विवाद के बीच प्रदेश के पूर्व सीएम हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के अध्यक्ष को बंधक बनाने की कोशिश करने वाले आम आदमी पार्टी के मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को मामले में संज्ञान लेते हुए भाखड़ा बांध से पंजाब पुलिस को हटाकर तुरंत सेंट्रल फोर्स की तैनाती करनी चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि बीबीएमबी कार्यालय को लॉक लगाना निंदनीय, गैरकानूनी, असंवैधानिक और अस्वीकार्य है। हम एक संघीय ढांचे का हिस्सा हैं। भाखड़ा और नंगल डैम केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट हैं। वहां पर तैनात तकनीकी कमेटी राज्यों को पानी के वितरण का फैसला लेती है। इसमें किसी की तानाशाही नहीं चल सकती।
अपने हिस्से का पानी मांग रहा हरियाणा
हरियाणा किसी और के हिस्से का नहीं, बल्कि अपने हिस्से का पानी मांग रहा है। 1966 से लेकर आज तक कभी इस जल वितरण को लेकर विवाद नहीं हुआ। आखिर आज ऐसे हालात क्यों पैदा किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में चुनाव आने वाले हैं और आम आदमी पार्टी की सियासी जमीन खिसक चुकी है। इसलिए आप सरकार पानी पर राजनीति कर रही है।
हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रही पंजाब सरकार
हाईकोर्ट ने भी पंजाब सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह जल वितरण में दखलअंदाजी न करे। पंजाब सरकार कोर्ट के आदेश की भी अवमानना कर रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार को भी अपनी बात मजबूती से उठानी चाहिए। प्रदेश सरकार तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए। मामले को लेकर प्रदेश सरकार को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को केंद्र सरकार से मिलवाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से 12 मई तक बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार न संविधान मानती और न ही संवैधानिक संस्थाओं को: सीएम नायब सैनी