AAP District President Rakesh Chugh ने 21 सदस्यीय कमेटियों को आई कार्ड बांटकर किया सम्मानित

0
228
AAP District President Rakesh Chugh
  • राकेश चुघ ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ गांव पट्टीकल्याणा, भापरा व चुलकाना सहित समालखा शहर के कई वार्डो में बांटे आई कार्ड
Aaj Samaj (आज समाज),AAP District President Rakesh Chugh,पानीपत : आम आदमी पार्टी द्वारा जिला के सभी गांवों में ग्राम सचिव सहित 21 मेंबरी कमेटी को गांव-गांव जाकर आई कार्ड वितरित किये जा रहे है और पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कमेटी सदस्यों को सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को गांव पट्टीकल्याणा, भापरा व चुलकाना का दौरा किया और ग्राम सचिव सहित 21 मेंबरी कमेटी सदस्यों को आई कार्ड वितरित किये गये और उनको सम्मानित भी किया गया। वहीं समालखा शहर के कई वार्डो में वार्ड अध्यक्ष सहित 21 मेंबरी कमेटी सदस्यों को परिचय पत्र बांटकर सम्मानित किया गया।

कमेटी आप के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेगी

राकेश चुघ ने कहा कि जिला के सभी गांवों व समालखा व पानीपत शहरों के वार्डो में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और आप के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. संदीप पाठक के निर्देशानुसार गांव में जाकर आई कार्ड कमेटी सदस्यों को दिये जा रहे है। राकेश चुघ ने कहा कि यही 21 मेंबरी कमेटी आप के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर हरियाणा के लोगों को भी दिल्ली व पंजाब राज्यों की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएगी। उन्होने दावा किया कि दिल्ली व पंजाब मॉडल का तो दूसरे राज्यों द्वारा भी अनुसरण किया जा रहा है। इस अवसर पर रघबीर सिंह, संदीप सिंह, जय सिंह पंवार, हवा सिंह नारायाणा, सचिन शर्मा, अनिल, सोनू जांगडा, बलराज, विनोद, रोशन लाल, मोनू शर्मा व रमेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook