Panipat News: भालू के हमले से पानीपत के युवक की उत्तराखंड में मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम

0
96
Panipat News: भालू के हमले से पानीपत के युवक की उत्तराखंड में मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम
Panipat News: भालू के हमले से पानीपत के युवक की उत्तराखंड में मौत, सदमे में मां ने भी तोड़ा दम

उत्तराखंड में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था यश कुमार
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत के एक युवक पर उत्तराखंड में भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जब युवक की मौत की खबर उसकी मां को लगी तो सदमे में उसकी भी मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। मां-बेटे की एक साथ मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

उत्तराखंड के गांव भनार में थी यश की ड्यूटी

जानकारी के अनुसार मृतक 22 वर्षीय यश कुमार 12वीं के बाद उत्तराखंड के गांव भनार में पोस्टमैन की नौकरी कर रहा था। 8 जुलाई को वह साइकिल से एक गांव में डाक बांटने जा रहा था। रास्ते में अचानक भालू सामने आ गया। डर के मारे यश साइकिल समेत गिर पड़ा और भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में मौके पर ही यश की मौत हो गई।

बेटे की शादी की चल रही थी तैयारी

यश के पिता नरेश कुमार ने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और यश की शादी की तैयारियां चल रही थीं। यश की मां नीलम देवी पहले से बीमार चल रही थीं। बुधवार शाम जब 50 वर्षीय नीलम देवी को बेटे की मौत की खबर मिली, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब यश का शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मां-बेटे दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को सिर्फ 1 लीटर तेल मिलेगा सस्ता, 2 लीटर के लिए चुकाने होंगे 100 रुपए