युवक की तलाश के लिए नहर में चलाया जा रहा सर्च आॅपरेशन
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में एक युवक द्वारा पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने नहर में कूदने से पहने चाकू से अपनी गर्दन भी काटी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गोताखोरो की मदद से नहर में सर्च आॅपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस व गोताखोर युवक की तलाश में जुटे है। युवक की पहचान कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर का रहने वाले 35 वर्षीय अभिनव के रूप में हुई।
डायल-112 के इंचार्ज एएसआई विजय पाल ने बताया कि सर्च आॅपरेशन लगातार चल रहा है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मीना कुमारी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके के हालातों का जायजा लिया।
चाय की टपरी उठाया चाकू
अभिनव गुरुवार सुबह बाइक लेकर पश्चिमी यमुना नहर पर काछवा पुल के पास पहुंचा। बाइक को किनारे पर खड़ी करके वह पास में ही लगी चाय की टपरी पर चला गया। युवक ने चाय की टपरी से चाकू उठा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसी चाकू से अपने गले पर वार किया और फिर नहर में छलांग लगा दी।
पास खड़े युवकों ने किया बचाने का प्रयास
पास में खड़े कुछ युवकों ने उसको बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथ आने से पहले ही युवक नहर की गहराई में चला गया। पानी के तेज बहाव के साथ आगे निकल गया। इसके बाद गोताखोरों को बुलाकर सर्च आॅपरेशन चलाया गया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
नौकरी न मिलने से परेशान रहता था अभिनव
अभिनव के पिता सतपाल ने बताया कि उसका बेटा पढ़ा लिखा था। उसने बीए की हुई थी। उसके दो बड़े भाई भी हैं और दोनों भाई अपने अपने कामों पर सैट है, लेकिन अभिनव को अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली थी। वह कोशिश तो करता, लेकिन सफल नहीं हो पाता। उसकी उम्र 35 साल हो चुकी थी और नौकरी न मिल पाने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
यह भी पढ़ें : हरियाणा को आज से मिलेगा 10300 क्यूसेक पानी