Karnal News: करनाल में नाती से मिलकर लौट रहे ट्यूबवेल आॅपरेटर को ट्रक ने कुचला

0
84
Karnal News: करनाल में नाती से मिलकर लौट रहे ट्यूबवेल आॅपरेटर को ट्रक ने कुचला
Karnal News: करनाल में नाती से मिलकर लौट रहे ट्यूबवेल आॅपरेटर को ट्रक ने कुचला

पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्यूबवेल आॅपरेटर के पद पर तैनात था सूरजभान
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में गत देर रात एक सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्यूबवेल आॅपरेटर के पद पर तैनात व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक शाहबाद में अपनी बेटी व नाती से मिलकर बाइक पर करनाल लौट रहा था। पश्चिमी यमुना नहर पर ट्रक ने उसे कुचल दिया।
हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मॉच्युर्री हाउस में रखवा दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूरजभान की एक्सीडेंट में मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्युर्री हाउस में रखवा दिया है। ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

करनाल के रामनगर में रहता था सूरजभान

मृतक की पहचान 50 वर्षीय सूरजभान के रूप में हुई है। वह मूल रूप से नरूखेड़ी गांव का रहने वाला था लेकिन पिछले करीब 20 साल से करनाल के रामनगर में परिवार के साथ रह रहा था। जो पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्यूबवेल आॅपरेटर के पद पर कार्यरत था। मृतक के बेटे के दोस्त सेठी ने बताया कि सूरजभान की रामनगर में ही ट्यूबवैल नंबर-4 पर तैनात थे।

बेटी और नाती से मिलकर करनाल लौट रहा था सूरजभान

दो दिन पहले ही सूरजभान की बेटी को लड़की हुई थी। वह शाहबाद में थी, वह नाना बना था और बहुत खुश था। रविवार को वह अपनी बेटी से मिलने और नाती को देखने के लिए शाहाबाद गया था। रविवार देर रात करीब 10 बजे वह पश्चिमी यमुना नहर के हाईवे से बाइक पर अपने घर की तरफ लौट रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरजभान ने बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। सूरजभान बाइक में ही फंस गया था। ट्रक उसके पैर और सिर को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ा

घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही पकड़ लिया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मॉच्युर्री हाउस में रखवा दिया है। मृतक सूरजभान के पास दो बच्चे है। बड़ी बेटी और छोटा बेटा दोनों की शादी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बारिश और तूफान का अलर्ट