Punjab Weather Update : पंजाब में आज से बारिश का नया दौर शुरू

0
157
Punjab Weather Update : पंजाब में आज से बारिश का नया दौर शुरू
Punjab Weather Update : पंजाब में आज से बारिश का नया दौर शुरू

एक बार फिर से पूरे प्रदेश को भिगोएगा मानसून, 21 तक अच्छी बारिश की संभावना

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पिछले कुछ दिन से मानसून ने ब्रेक लगा रखी थी। जिसके चलते प्रदेश में छिटपुट बारिश ही हो रही थी लेकिन आज से प्रदेश में बारिश के नए दौर की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग की चंडीगढ़ शाखा के अनुसार बारिश का यह दौर इस पूरे सप्ताह जारी रहेगा। जिसके चलते पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट

पंजाब के 6 जिलों में मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ ने पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पिछले 24 घंटे में तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह सामान्य के करीब पहुंच गया है। सबसे अधिक तापमान गुरदासपुर में दर्ज किया गया है, जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, अमृतसर में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि इस महीने सामान्य से 1% अधिक बारिश दर्ज की गई है।

अभी तक सामान्य से अधिक रही बारिश

इस महीने में सामान्य दिनों में 110.4 एमएम बारिश होती है, जबकि इस बार 111.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अभी तक इस बार डैम का जल स्तर खतरे के निशान से काफी कम है। किसी तरह की बाढ़ की स्थिति का अभी डर नहीं है। वहीं, सरकार की तरफ से बाढ़ से बचने के सारे जिलों में इंतजाम किए गए हैं। सिंचाई मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने यह जानकारी दी है।

किसानों के लिए जरूरी है अच्छी बारिश

किसानों के लिए मानसून सीजन में अच्छी बारिश का होना बहुत जरूरी है। एक तरफ जहां धान की फसल को अत्याधिक पानी की जरूरत होती है जिसे बारिश अच्छे से पूरा कर सकती है वहीं मानसून के दौरान यदि बारिश अच्छी होती है तो इससे भूमिगत जल में भी वृद्धि होती है जोकि पूरा साल किसानों के काम आता है। इसलिए यह जरूरी है कि मानसून सीजन के दौरान अच्छी बरसात हो।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में नशा तस्करी हर हाल में राकेंगे : सीएम