Shri Ram Chandra Bal Hanuman Sabha द्वारा भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई

0
413
Shri Ram Chandra Bal Hanuman Sabha
Shri Ram Chandra Bal Hanuman Sabha
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Chandra Bal Hanuman Sabha,पानीपत : श्री राम चंद्र बाल हनुमान सभा द्वारा भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जिसमें हनुमान स्वरूपों को बड़ी ही धूमधाम से लाया गया। जिसे देखने के लिए शहर वासियों का हजूम उमड़ पड़ा। यहां शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आठ मरला पहुंची। इस मौके पर मुख्यातिथि युवा कांग्रेसी नेता व समाजसेवी विपुल शाह रहे। इस मौके पर अनुज, लक्ष्य, सचिन, अनीश, हिमांशु, अजीत, मनोज, गगन, शान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook