पाकिस्तान की तरफ से आई दो एके-सीरीज असाल्ट राइफलें और एक आधुनिक पिस्तौल, सहित सैकड़ों कारतूस पकड़े
Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से चल रहे हथियार तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रावी नदी के निकट स्थित गांव घोनेवाल से आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को दी।
बरामद किए गए हथियारों और कारतूसों में दो एके-सीरीज असाल्ट राइफलें, आठ मैगजीन, एक .30 बोर पिस्तौल सहित दो मैगजीन, .30 बोर के 50 जिंदा कारतूस और 7.62 एमएम के 245 जिंदा कारतूस शामिल हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर पंजाब पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और मुस्तैद कार्रवाई के चलते एक बड़ी वारदात होने से टल गई। उन्होंने बताया कि नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों समेत पूरे गिरोह का पदार्फाश करने के लिए जांच जारी है।
पुख्ता सूचना के बाद की कार्रवाई
डीआईजी बार्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि सीमा पार से आधुनिक हथियारों की खेप की आमद की पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने गांव घोनेवाल के इलाके में सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान भारत-पाक सीमा से लगे रावी नदी के किनारे से आधुनिक हथियारों और कारतूसों से भरा एक बैग बरामद किया गया। एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि बरामद हथियारों और कारतूसों के स्रोत और इन्हें पहुंचाने वाले गंतव्य का पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में और बरामदगियों और गिरफ्तारियों की संभावना है।
सीमा पार से लगातार हो रही तस्करी की कोशिशें
ज्ञात रहे कि पाकिस्तान के साथ पंजाब की लंबी सीमा लगती है। इसी सीमा के चलते पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में लगातार हथियार व नशा तस्करी की कोशिशें होती हैं। पहले जहां पाकिस्तान की तरफ से मानव तस्करी की कोशिश होती थी वहीं अब ड्रोन के माध्यम से यह तस्करी की कोशिशें हो रहीं हैं। जिन्हें पंजाब पुलिस व बीएसएफ लगातार नाकाम कर रहे हैं।


