Haryana Jail Department Exam: हरियाणा जेल डिपार्टमेंटल की परीक्षा में 98 फीसदी अधिकारी हुए फेल

0
101
Haryana Jail Department Exam: हरियाणा जेल डिपार्टमेंटल की परीक्षा में 98 फीसदी अधिकारी हुए फेल
Haryana Jail Department Exam: हरियाणा जेल डिपार्टमेंटल की परीक्षा में 98 फीसदी अधिकारी हुए फेल

इसी साल मार्च में आयोजित की गई थी परीक्षा
Haryana Jail Department Exam (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा जेल विभाग की ओर से इसी साल मार्च में प्रमोशन को लेकर डिपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में जेल सुपरिटेंडेंट सहित डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और असिस्टेंट डिप्टी सुपरिटेंडेंट शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। परीक्षा परिणाम में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है। परीक्षा देने वाले 98 फीसदी पुलिस अधिकारी ही पेपर पास नहीं कर सके।

बात अगर सबसे खराब परिणाम की करें तो फायनेंशियल रूल का पेपर वाले 41 पुलिस अधिकारियों में से केवल 1 ही पुलिस अधिकारी परीक्षा पास कर पाया। बाकी 40 अभ्यर्थी पेपर में फेल हो गए। इतना ही सबसे हैरानी की बात तो यह है कि हिंदी का एग्जाम देने वाले 32 अभ्यर्थियों में से आधे फेल हो गए। पास हुए 16 उम्मीदवारों में से आठ हायर लेवल में और इतने ही लोअर लेवल में पास हुए। जबकि प्रदेश में प्राइमरी हिंदी लैंग्वेज हिंदी है।

पंजाब जेल मैनुअल के पेपर में 23 अधिकारी फेल

जेल डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन के अनुसार, 41 उम्मीदवारों में से 23 पंजाब जेल मैनुअल (परिशिष्ट को छोड़कर) के पेपर में फेल हुए, जिनमें से केवल चार ही हायर स्टैंडर्ड केटेगरी में पास हुए और बाकी लोअर स्टैंडर्ड कैटेगरी में पास हुए।

क्रिमनल लॉ के पेपर में 24 में से 18 कर्मचारी फेल

जेल मैनुअल पेपर का पेपर देने वाले 26 कर्मचारियों में से 13 फेल हुए। केवल दो कर्मचारी हायर लेवल केटेगरी में आए। बाकी लोअर लेवल में पास हुए। सबसे खराब रिजल्ट क्रिमनल लॉ के पेपर का रहा। इस पेपर में 24 में से 18 कर्मचारी फेल हो गए। पास होने वाले छह में से पांच लोअर लेवल केटेगरी में शामिल रहे।

पेपर पास करने के मिलते है पर्याप्त मौके

इन एग्जाम में फेल होने से सैलरी बढ़ोतरी में देरी, प्रमोशन में कमी या सर्विस कंफर्म न होने जैसी दिक्कतें इन अधिकारियों को आ सकती हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों को पेपर पास करने के पर्याप्त मौके मिलते हैं। वहीं कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काम करते हुए एग्जाम की तैयारी करना मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें : टेनिस छोड़कर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी मोर