95 people injured in car bomb blast in Kabul: काबुल में कार बम धमाके में 95 लोग घायल

0
290

अफगानिस्तान: काबुल में बुधवार सुबह एक बम धमाका हुआ जिसमें 95 लोग घायल हो गए हैं। धमाका दिल दहला देने वाला था। बताया जा रहा है कि ये धमाका एक कार में हुआ जिससे आसपास धुएं की चादर फैल गई और घटनास्थल से दूर की दुकानों के शीशे भी टूट गए। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे धमाका हुआ। अफगानिस्तान के न्यूज चैनल टोलो न्यूज का कहना है कि पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाने वाले इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
वहीं नेशनल डायरेक्टोरेट आॅफ सिक्योरिटी (एनडीएस) का कहना है कि काबुल के दो हिस्सों में स्पेशल आॅपरेशन खत्म हुआ है। जिसमें दो लड़ाकों की मौत हो गई है और बड़ा बम बनाने वाला कैशे भी नष्ट हो गया है।
सरकार का कहना है कि काबुल के पश्चिम में विस्फोट एक कार बम धमाका था, जिसने पुलिस जिले छह मुख्यालय को निशाना बनाया।