Tamil Nadu Accident : तमिलनाडु में असम के 9 मजदूरों की मौत

0
71
Tamil Nadu Accident : तमिलनाडु में असम के 9 मजदूरों की मौत
Tamil Nadu Accident : तमिलनाडु में असम के 9 मजदूरों की मौत

तिरुवल्लपुर जिले के मिंजूर में एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में कार्य के दौरान हुआ हादसा

Tamil Nadu Accident (आज समाज), तिरुवल्लुर : तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के मिंजूर एरिया में एक दुखद हादसे में असम के 9 श्रमिकों की मौत होने की सूचना है। यह हादसा एन्नोर थर्म पावर प्लांट के निर्माण कार्य के दौरान उस समय हुआ जब 30 फुट ऊचांई से टीम की एक भारी और बड़ी चादर अचानक नीचे गिर गई। कुछ मजदूर उसपर कार्य कर रहे थे। अचानक हुए हादसे में वे भी नीचे गिर गए। जिससे मौके पर ही 9 की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामले में फिलहाल तमिलनाडु और असम दोनों जगहों की सरकारें साथ मिलकर राहत कार्य में लगी है। इसी बात की जानकारी अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी।

असम के इन जिलों से संबंधित है मृतक

सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि राज्य सरकार तमिलनाडु प्रशासन के साथ समन्वय कर रही है ताकि मृतकों के शव जल्द से जल्द असम लाए जा सकें। उन्होंने कहा कि मृतक मजदूरों में से चार करबी आंगलोंग जिले और पांच होजाई जिले से थे। बता दें कि हादसे में मारे गए नौ मृतकों की पहचान मुन्ना केम्प्राई, सोरबोजित थाउसेन, फाइबित फांगलू, बिदायुम पोरबोसा, पाबन सोरंग, प्रयांतो सोरंग, सुमन खरिकप, डिमराज थाउसेन और दीपक रैजुंग के रूप से में हुई। सीएम सरमा ने शोक जताते हुए कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और शुभचिंतकों के साथ हैं।

कुछ ही पल में हो गया हादसा

वहीं इस मामले में वहां पर काम करने एक मजदूर ने बताया कि पलक झपकते ही सब कुछ अचानक सबकुछ गिर गया।मजदूर ने उस भयावह मंजर को याद किया। उसने बताया कि मैं नया हूं, मुझे उस हिस्से का नाम नहीं पता, लेकिन यह बीच का जोड़ था। अचानक एक जोर की आवाज आई और वह हिस्सा गिर गया, फिर सब कुछ गिरता चला गया।

सवालों के घेरे में आई निर्माण कंपनी

इस हादसे के बाद निर्माण कंपनी सवालों के घेरे में आ गई है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतनी ऊंचाई पर कार्य कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्लांट निर्माण कंपनी ने सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए थे। वहीं प्रदेश सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें : Bareilly riot case : तो इसलिए बरेली को दंगे की आग में जलाना चाहता था तौकीर रजा