
अब तक 9.15 लाख लोगों ने बस के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए अब तक 9.14 लाख से अधिक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी सूचना दी है। उन्होंने लिखा कि कल देर रात एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। इसके बाद मात्र 11 घंटे में 9,14,665 परीक्षार्थियों ने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड भी कर लिया।
अभ्यर्थियों का यह उत्साह अत्यंत सराहनीय है। सभी परीक्षार्थी को हार्दिक बधाई। वहीं बस बुकिंग के लिए 11 घंटे में 9.15 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। गौरतलब है कि 26 व 27 जुलाई को ग्रुप-सी भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम होगा। परीक्षा के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी।
1,350 सेंटर पर 13.47 लाख युवा देंगे परीक्षा
सीईटी एग्जाम के लिए 13 लाख 47 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। एग्जाम 2 भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा।। परीक्षा डटफ शीट आॅफलाइन मोड में होगी। पेपर आॅब्जेक्टिव टाइप का होगा, जिसमें 4 उत्तर में से एक सही जवाब चुनना होगा। हालांकि नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
बस बुकिंग व एडमिट कार्ड के लिए इन लिंक पर करें क्लिक
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड cet2025groupc.hryssc.com लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने बुकिंग के लिए https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ लिंक शेयर किया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड