सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की थी आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 2 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर रखी चॉकलेट ब्रांड मिल्कबार की जांच की। जांच में पता चला की यह चॉकलेट ब्रांड मिल्कबार एक्सपायर हो चुकी है। टीम ने दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों से एक्सपायर चॉकलेट ब्रांड मिल्कबार 8 डिब्बे जब्त किए।
चॉकलेट के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इसके बाद टीम ने इन डिब्बों को नष्ट कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र सुनारियां चौक और शोरा कोठी आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी की। सुनारियां चौक आंगनबाड़ी केंद्र पर चॉकलेट ब्रांड मिल्कबार के 6 डिब्बे मिले। प्रत्येक डिब्बे में 500 चॉकलेट थीं। जबकि, शोरा कोठी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर दो डिब्बे मिले।
ठेकेदार के माध्यम से केंद्र पर आई चॉकलेट
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सीमा ने बताया कि ठेकेदार अजमेर सैनी ने 28 अप्रैल को मिल्कबार ब्रांड की चॉकलेट भेजी थी। डिब्बों को खोलकर जांचने पर चॉकलेट पर एक्सपायरी डेट 2 मई पाई गई। डिब्बों पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी थी। 3 मई को डिब्बों की जांच की गई, जिसमें एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट पाई गई और सीडीपीओ को इसकी सूचना दी गई तथा यह सामग्री 3 महीने के लिए जुलाई 2025 तक प्राप्त की गई।
सैंपल जांच के लिए भेजा, चॉकलेट को कराया नष्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक्सपायरी डेट की 6 गत्ता पेटियों में चॉकलेट एक ही बैच की होने के कारण एक चॉकलेट को सैम्पल के लिए लिया गया, जिसको मौके पर ही सील किया। साथ ही सभी 6 गत्ता पेटी चॉकलेट को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं, शोरा कोठी आंगनवाड़ी केन्द्र को चैक करने 2 गत्ता पेटी चॉकलेट मार्का मिल्कबार की मिली।
ये भी पढ़ें : क्रिड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, हरियाणा में 50 हजार परिवारों की आय शून्य