Panipat News: पानीपत में हत्या के 7 दोषियों को उम्रकैद

0
75
Panipat News: पानीपत में हत्या के 7 दोषियों को उम्रकैद
Panipat News: पानीपत में हत्या के 7 दोषियों को उम्रकैद

कोर्ट ने दोषियों पर लगाया 20-20 हजार का जुर्माना
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में हत्या के 7 दोषियों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अंबरदीप सिंह की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर दोषियों को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत ने सबूतों के आभाव में आठ लोगों को बरी कर दिया है।

पशु बाडे पर कब्जा करने को लेकर हुआ था विवाद

मामला थाना इसराना पुलिस के अंतर्गत लोहारी गांव का जुलाई 2020 का है। लोहारी गांव के राजेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उनका गांव में पशुबाड़ा है। गांव की वाल्मीकि बस्ती के साथ लगता है। कुछ लोग इस पर कब्जा करने के लिए भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं। उक्त उनको पशुबाड़े में आने से रोकते है। वह इसमें पहले भी पुलिस को शिकायत दे चुका है। इसमें मौजिज लोगों के बीच में आने पर समझौता करा दिया था।

घर में घुस कर किया था हमला

नौ जुलाई 2020 की रात करीब नौ बजे कुछ लोग हथियारों से लैस होकर उनके घर के बाहर आ गए। उनको धमकी तो उनके बेटे नीरज ने थाना इसराना के प्रभारी को फोन किया। उनका आरोप है कि करीब डेढ़ घंटे तक भी पुलिस नहीं आई। तब तक आरोपी भी बाहर खड़े रहे। आरोपी दीवार फांदकर घर के भीतर घुस गए। उन्होंने घुसते ही घर का सामान और बाइक तोड़ना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों, तलवार व गंडासी से पशुओं पर हमला कर दिया।

तेजधार हथियार से वार कर की हत्या

वे बचाव के लिए आगे आए उन पर भी हमला किया। उनका अंकुश (20) नीचे गिरा गया। हमलावरों ने उन पर तलवार और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उसकी गर्दन और शरीर पर कई जगह तलवार लगी। जिसके चलते अंकुश की मौत हो गई थी। हमलावर इसके बाद भाग गए थे। थाना इसराना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इन लोगों को सुनाई गई सजा

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अंबरदीप सिंह की कोर्ट ने मामले में वीरवार को अपना फैसला दिया है। कोर्ट ने पवन, सतनारायण, कीमती, राजपाल, जय सिंह, अनिल और अजय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं आठ को बरी कर दिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला