Chandigarh Crime News : नशा तस्करों से 6.4 किलो हेरोइन बरामद

0
114
Chandigarh Crime News : नशा तस्करों से 6.4 किलो हेरोइन बरामद
Chandigarh Crime News : नशा तस्करों से 6.4 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस ने 335 स्थानों पर छापेमारी, 104 नशा तस्कर गिरफ्तार

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश से नशा व नशा तस्करों को पूरी तरह से खत्म करने के लक्ष्य को लेकर प्रदेश सरकार का विशेष अभियान युद्ध नशों विरुद्ध एक मार्च से लगातार जारी है। इसी अभियान के चलते पंजाब पुलिस ने 335 स्थानों पर छापेमारी की। इसके परिणामस्वरूप, राज्य भर में 74 एफआईआर दर्ज कर 104 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही, 163 दिनों में अब तक गिरफ्तार नशा तस्करों की कुल संख्या 25,524 हो गई है। इन छापेमारियों के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 6.4 किलोग्राम हेरोइन, 500 ग्राम अफीम और 1092 नशीली गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए। यह आॅपरेशन, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर, राज्य के सभी 28 जिÞलों में एक साथ चलाया गया।

पांच सदस्यीय उपसमिति कर रही अभियान की निगरानी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।

120 टीमों ने पूरे प्रदेश में एक साथ की छापेमारी

विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 67 गजटिड अधिकारियों की देखरेख में 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की। उन्होंने आगे बताया कि पूरे दिन चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 366 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। स्पेशल डीजीपी ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशों के उन्मूलन के लिए तीन-आयामी रणनीति — प्रवर्तन, नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (ईडीपी) — लागू की है। इसी रणनीति के तहत, पंजाब पुलिस ने 28 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार लेने के लिए तैयार किया है।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : राज्य की सुरक्षा व्यवस्था रखें चाक चौबंद : डीजीपी