5 people of Hindu family strangled to death in Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या

0
503

नई दिल्ली। पाकिस्तान से अल्पसंख्यक हिंदूओं पर लगातार अत्याचार की खबरेंआती हैं। ऐसी ही एक खबर है कि पाकिस्तान में रह रहे एक अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक परिवार के पांच लोगोंको मौत के घाट उतार दिया गया। परिवार केपांचों लोगों का गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस घटना नेपाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोग डरे हुए हैं। द न्यूज इंटरनेशनल केअनुसार यह घटना रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर चक नंबर 135-पी, अबु धाबी कॉलोनी की है। यहां हिंदू परिवार के पांच लोगों का गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के लिए चाकू और कुल्हाड़ी का प्रयोग किया गया था जिसे पुलिस ने घटना स्थल से बरामद कर लिया। रहीम यार खान में सामाजिक कार्यकर्ता बिरबल दास ने बताया कि मारे गए राम चंद मेघवाल हिंदू थे और उनकी उम्र 35-36 साल की थी। वह लंबे समय से टेलर की एक दुकान चला रहे थेऔर वह शांतिप्रिय और खुशहाल जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। हिंदू परिवार की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।