Haryana Corona Virus Update: हरियाणा में कोरोना के 5 नए केस मिले

0
213
Haryana Corona Virus Update: हरियाणा में कोरोना के 5 नए केस मिले
Haryana Corona Virus Update: हरियाणा में कोरोना के 5 नए केस मिले

फरीदाबाद में 3 तो गुरुग्राम में 2 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, चंडीगढ़ में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत
Haryana Corona Virus Update (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना के 5 नए केस सामने आए है। इनमें से फरीदाबाद में 3 तो गुरुग्राम में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गई है। इनमें से 10 मरीज अकेले गुरुग्राम के है। फरीदाबाद में बुधवार को पॉजिटिव पाए गए 2 संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली। एक व्यक्ति हाल ही में वियतनाम से लौटा था, जबकि दूसरा आंध्र प्रदेश से वापस आया है।

यहां कुल मरीज 9 हो गए हैं। गुरुग्राम में एक मरीज 74 साल का है तो दूसरा 37 साल का है। दोनों ही मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। वहीं, चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। 3 दिन से उसे सांस लेने में तकलीफ थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले राजकुमार (40) के रूप में हुई है।

सीएम ने ली बैठक

बढ़ते केसों को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग ली। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुधीर राजपाल मौजूद रहे। गौरतलब है कि साल 2020-21 में आई कोरोना लहर में हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तब कोरोना नई बीमारी थी, लेकिन अब इसकी वैक्सीन से लेकर वैरिएंट तक सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें हिसार और गुरुग्राम में ही हुई थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज और कल बारिश का अलर्ट