5.8 magnitude earthquake in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 5.8 तीव्रता का भूकंप

0
303

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप में 40 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदूकुश पहाड़ियां थी। भूकंप धरती की सतह से 157 किलोमीटर नीचे आया। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के प्रवक्ता तैमूर अली ने कहा कि पेशावर, मालाकंद, मरदान, चरसद्दा, स्वात और हजारा इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। अली ने बताया कि अब तक प्रांत में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।