Haryana News: हरियाणा में कोरोना के 3 नए केस मिले, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 16

0
121
Haryana News: हरियाणा में कोरोना के 3 नए केस मिले, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 16
Haryana News: हरियाणा में कोरोना के 3 नए केस मिले, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 16

फरीदाबाद में मुंबई से लौटा युवक निकला पॉजिटिव, गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब तक कोरोना के 16 मरीज मिल चुके है। जिनमें से 12 मरीज एक्टिव हैं। वहीं मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले है, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। फरीदाबाद का व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था, बुखार महसूस होने पर उसने जांच कराई तो उसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, गुरुग्राम में मिले दोनों मरीजों को भी घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। गुरुग्राम में अब मरीजों की संख्या 8 हो गई है। वहीं अंबाला का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

गुरुग्राम में वैक्सीनेटेड 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम के डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। मरीज की स्थिति स्थिर है और वे घर पर आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के सोर्स की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा मरीज सेक्टर 48 में मिला है। यहां 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। वे घर पर निगरानी में है। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना