Punjab Crime News : 3.5 किलो हेरोइन, 1 लाख ड्रग मनी बरामद

0
124
Punjab Crime News : 3.5 किलो हेरोइन, 1 लाख ड्रग मनी बरामद
Punjab Crime News : 3.5 किलो हेरोइन, 1 लाख ड्रग मनी बरामद

पुलिस टीमों ने छह जिलों में जेलों की तलाशी भी की

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश भर में छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए। इन पकड़े गए तस्करों के पास से करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किए गए। यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय में की गई थी।

76 नशा तस्कर गिरफ्त में आए

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निदेर्शों पर राज्य से नशे के पूर्ण खात्मे के लिए छेड़ी गई युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के 53वें दिन, पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 76 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 3.5 किलो हेरोइन, 1 किलो अफीम और 1.09 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। इसके साथ, महज 53 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 7036 हो गई है।

5 सदस्यीय सब कमेटी कर रही अभियान की निगरानी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरडेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशे के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।

150 टीमों ने लिया अभियान में हिस्सा

विवरण साझा करते हुए, स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 75 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस मुलाजिमों की संख्या वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 345 स्थानों पर छापेमारी की है जिसके परिणामस्वरूप राज्य भर में 49 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 374 संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने जेल में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को रोकने के लिए छह जिलों – कमिश्नरेट जालंधर, होशियारपुर, एसबीएस नगर, जालंधर देहाती, कपूरथला और रूपनगर – में विभिन्न जेलों में तलाशी अभियान भी चलाया है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा, ह्यह्यहमारी पुलिस टीमों ने जेल परिसर में बैरकों, रसोई और शौचालयों सहित हर कोने और कोने की अच्छी तरह से तलाशी ली है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू