250 करोड़ का महल तैयार! Ranbir-Alia बेटी राहा संग जल्द करेंगे ‘होम’ में शाही एंट्री

0
416
250 करोड़ का महल तैयार! Ranbir-Alia बेटी राहा संग जल्द करेंगे ‘होम’ में शाही एंट्री

आज समाज, नई दिल्ली: Ranbir-Alia: बॉलीवुड के रॉयल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब वास्तु नहीं, बल्कि अपने सपनों के महल में बसने जा रहे हैं। जी हां, करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ इनका मल्टी-स्टोरी बंगला अब बनकर पूरी तरह से तैयार है — और इसे नाम दिया गया है, ‘होम’।

बंगला है बेहद खास:

  • आलीशान टैरेस गार्डन
  • खूबसूरत बालकनीज़ में हरियाली
  • कपूर खानदान की विरासत से जुड़ा लोकेशन
  • हर फ्लोर पर फैमिली और फंक्शनल स्पेस

रणबीर और आलिया बीते कई सालों से इस बंगले को नीतू कपूर के साथ मिलकर डिज़ाइन करवा रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही अपनी प्यारी बेटी राहा के साथ यहां शिफ्ट होंगे।

बस कुछ फिनिशिंग टच बाकी

जानकारी के मुताबिक़, घर लगभग पूरा हो चुका है, बस इंटीरियर की लास्ट फिनिशिंग चल रही है। दो महीने के भीतर ये परिवार नए आशियाने में ग्रैंड शिफ्टिंग करेगा।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case में बड़ा खुलासा! पत्नी सोनम से पूछे जाएंगे ये बड़े सवाल, पुलिस को शक है खौफनाक साजिश का