Rewari News: रेवाड़ी में 17 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

0
238
Rewari News: रेवाड़ी में 17 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
Rewari News: रेवाड़ी में 17 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

पिछले 15 साल से अवैध रूप से भारत रह रहे थे
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने पिछले 15 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे 17 बांग्लादेशी घुसपैठियों को रेवाड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए लोगों में 7 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। रेवाड़ी के एसपी मयंक गुप्ता के निर्देश पर रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने बुधवार को गांव सहारनवास स्थित एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। जांच के दौरान इन 17 लोगों में से कोई भी अपनी पहचान या भारतीय नागरिकता का प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका।

ईंट भट्ठे कर रहे थे मजदूरी

पूछताछ में सामने आया कि ये लोग 15 साल पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किए थे। शुरूआत में कुछ वर्ष राजस्थान में बिताने के बाद ये रेवाड़ी आ गए, जहां वे एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अवैध प्रवेश का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और गुरुवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। गुप्तचर विभाग के अनुसार, यह जिले में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें : RG Kar Case: सीबीआई ने दोषी संजय रॉय की सजा को हाई कोर्ट में दी चुनौती