Hisar News: हिसार में नए साल पर किया जाएगा 11 क्विंटल दूध व जलेबी का वितरण

0
392
Hisar News: हिसार में नए साल पर किया जाएगा 11 क्विंटल दूध व जलेबी का वितरण
Hisar News: हिसार में नए साल पर किया जाएगा 11 क्विंटल दूध व जलेबी का वितरण

भगत सिंह जनकल्याण मोर्चा वितरित करेगा दूध व जलेबी
Hisar News (आज समाज) हिसार: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हिसार का भगत सिंह जनकल्याण मोर्चा नए साल पर एक अनूठा कार्य करने जा रहा है। मोर्चे के सदस्यों ने लोगों को एक जनवरी को 11 क्विंटल दूध व जलेबी खिलाने का निर्णय लिया है। मोर्चा सदस्यों ने कहा कि नए साल की शुरूआत दारु नहीं बल्कि दूध जलेबी का के सेवन से की जाएगी। भगत सिंह कल्याण मोर्चा के संरक्षक आशीष कुमार कुकी ने बताया कि उनकी समिति पिछले 10 सालों से इस प्रकार का आयोजन कर रही है। इस दौरान नए वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों को निशुल्क जलेबी और दूध वितरण करती है। इसका मकसद युवा को शराब के नशे से दूर करना है।

इन जगहों पर करेंगे वितरण

आशीष कुमार कुकी ने बताया कि हिसार में 1 जनवरी को जिदंल अस्पताल के मुख्य गेट के सामने, हिसार के एचएयू गेट नंबर चार के सामने और हिसार के मधुवन पार्क मुख्य गेट के सामने एक जनवरी को सुबह पांच से साढ़े 11 बजे तक जलेबी और दूध स्थानीय लोगों को वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू